कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द का खेल दल 19 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे — अनेक स्पर्धाओं में पदक व उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में दिनांक 19 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द के खेल दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्पर्धाओं में पदक और उपलब्धियाँ अर्जित कीं। प्रतियोगिता के दौरान महासमुन्द महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल क्षमता का प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
यह प्रतियोगिता पूरे संभाग के कृषि महाविद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व क्षमता और खेल कौशल को बढ़ावा देने का सशक्त मंच है, जिसमें महासमुन्द महाविद्यालय ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतियोगिता में महासमुन्द महाविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियाँ
ज्वेलाइन गोल्ड प्राइस (Jewline Gold Price) — Tanish Barle
हाई जम्प (बालक वर्ग) – रजत पदक (🥈) — जयंत यादव
1500 मीटर दौड़ – कांस्य पदक (🥉) — तुकेश्वरी
लॉन्ग जम्प (बालिका वर्ग) – रजत पदक (🥈) — कोमेश्वरी
डिस्कस थ्रो (बालक वर्ग) – कांस्य पदक (🥉) — जितेन्द्र
रिले रेस (बालक वर्ग) – कांस्य पदक (🥉)
वॉलीबॉल टीम – उपविजेता (Runner Up)
इन शानदार उपलब्धियों ने महासमुन्द महाविद्यालय का गौरव पूरे संभाग में बढ़ाया और विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और दृढ़संकल्प से उत्कृष्ट खेल भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया।
टीम मैनेजर डॉ. मुकेश कुमार सेठ एवं डॉ. ऋचा चौधरी ने पूरे तीन दिनों तक खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन, मानसिक प्रेरणा और आवश्यक सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण में उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने समस्त खिलाड़ियों, पदक विजेताओं एवं टीम प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा—“19 से 21 नवंबर के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यार्थियों ने जिस लगन और अनुशासन का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है। इन उपलब्धियों ने महाविद्यालय का नाम एक बार फिर ऊँचा किया है। खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं पूरी टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।”
प्रतिभागियों की वापसी पर महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने पदक विजेताओं का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
महासमुन्द महाविद्यालय के इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि प्रतिभा, मेहनत और सही मार्गदर्शन से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।