news-details

Real11 ऐप हैककर्ता को किया गया गिरफ्तार, 1.01 करोड़ की ठगी का हुआ खुलासा

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने Real11 Fantasy Gaming Mobile App के पेमेंट गेटवे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपये की ठगी की थी। वह कंप्यूटर साइंस का बी-टेक छात्र है और अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ट्रांजैक्शन मैनिपुलेशन कर हजारों फर्जी विथड्रॉल करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया और उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया। 

इसके साथ ही कोर्ट के जरिए 25 लाख रुपये की राशि भी रिकवर कराई गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच लगातार तकनीकी छेड़छाड़ कर लाखों रुपये की अवैध कमाई की थी। साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल फॉरेंसिक की मदद से आरोपी तक पहुँच बनाई और उसे काबू किया। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित आरोपियों और तरीकों का पता लगाया जा सके।


अन्य सम्बंधित खबरें