news-details

महासमुंद : 3 युवकों के खिलाफ मारपीट के मामला में केस दर्ज

महासमुंद के कुम्हारपारा के गौरा चौरा के पास गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट करने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.

वार्ड नंबर 22 श्रीराम कॉलोनी महासमुंद निवासी टीकेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है. 23 नवम्बर को शाम करीब 07:30 बजे गौरा चौरा के पास कुम्हारपारा महासमुंद में कुछ लोग गाली गलौज और लडाई झगडा हो रहे थे.

टीकेश्वर ने गाली गलौज करने से मना करने गया तो सागर, साहिल और सोनू यादव एकराय होकर तु कौन होता है मना करने वाला कहकर अश्लील गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. सोनू यादव ने पास में पडे ईट से दाहिने आंख के पास मारा, जिससे उसे चोट लगी है. आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी. घटना को पुरूषोत्तम साहू और दिलीप साहू देखे सुने व बीच बचाव किये.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सागर, साहिल और सोनू यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें