news-details

CG : ठेकेदार को अगवा कर नक्सलियों ने की हत्या, मुंशी को बचाने पहुचे थे

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक तरफ बड़े नक्सली कैडर पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ बीजापुर में माओवादियों ने यूपी के एक ठेकेदार को अगवा कर उसकी हत्या कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को अगवा किया था। इसकी जानकारी के बाद जब मुंशी को बचाने ठेकेदार पहुंचा, तो उसे नक्सलियों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

ठेकेदार की हत्या का ये मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक ठेकेदार की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इम्तियाज अली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से नारायणपुर जिले के धौड़ाई इलाके में रहकर ठेकेदारी का काम करता था। इस इलाके में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रासपल्ली से पीनाचंदा के बीच 18 किमी सड़क निर्माण का कार्य जारी था। इसी सड़क निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे थे।


नक्सलियों के विरोध के बाद भी ठेकेदार इम्तियाज अली ने काम बंद नही किया था। जिसके बाद नक्सलियोें ने पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण कर लिया था। अपहरण की खबर मिलते ही ठेकेदार इम्तियाज अली मुंशी को छुड़ाने नक्सलियों के पास गया था। जहां नक्सलियों ने ठेकेदार को अगवा करने के बाद रास्ते में ही गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद नक्सलियों ने जेसीबी मशीन के मुंशी की रिहाई कर दी। इस घटना से घबराये मुंशी ने ठेकेदार के परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी।

हत्या की जानाकारी मिलते ही परिजनों ने पामेड़ पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद पामेड़ पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है। बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि नक्सलियों ने मुंशी को रिहा कर दिया है। जिसने पुलिस और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। मुंशी के बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल की संभावित लोकेशन चिह्नित की है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें