news-details

कोमाखान : पेट्रोल पंप के पास मजदूरों के साथ की मारपीट

कोमाखान के पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर जा रहे मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 12 दिसम्बर को शाम करीब 7:30 बजे ग्राम टोंगोपानी निवासी देवनारायण ठाकुर सुवरमाल मंडी से हेमाली काम कर अपने छोटे भाई दुलार ठाकुर और गांव के ओमन, नेपाल, भुषण के साथ घर आ रहा था. इस बिच रास्ते में कोमाखान पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाकर टोंगोपानी जाने के लिए निकले थे. 

पेट्रोल पंप के सामने सड़क में शाहिल खान एवं रिंकू चंद्राकर शराब के नशे में बेवजह अश्लील गाली गलौच किये, जिसे मना करने पर हाथ मुक्का एवं डण्डे से देवनारायण के साथ मारपीट करने लगे. देवनारायण के छोटे भाई दुलार ठाकुर व ओमन ठाकुर बीच बचाव करने लगे तो दुलार ठाकुर के बांये हाथ पर किसी नुकीली वस्तु से वार कर दिया. जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी शाहिल खान और रिंकू चंद्राकर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें