बसना : ग्राम पंचायत उमरिया ने सड़क सुदृढ़ीकरण पर खर्च किये ₹29,510, जानें अन्य खर्च...
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उमरिया ने 28 मई 2025 से 30 अगस्त 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए ₹4,19,440 भुगतान किया है, जिसमें सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹29,510 सहित कई कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है।
पंचायत के भुगतान इस प्रकार हैं -
28 मई 2025 को भुगतान –
पेयजल व्यवस्था हेतु पीवीसी पाइप एवं अन्य सामग्री के लिए ₹24,080 संदीप इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया।
सबमर्सिबल पंप 5 एचपी एवं केबल वायर के लिए ₹40,950 अग्रवाल कृषि केंद्र को भुगतान किया गया।
कॉलम पाइप 2 इंच और अन्य सामग्री के लिए ₹40,750 अग्रवाल कृषि केंद्र को भुगतान किया गया।
1 जुलाई 2025 को भुगतान –
मोटर पंप खरीदी के लिए ₹49,900 पटेल ट्रेडर्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।
मोटर पंप खरीदी के लिए ₹49,500 पटेल ट्रेडर्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।
मोटर पंप मरम्मत एवं सामग्री क्रय के लिए ₹49,900 पटेल ट्रेडर्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।
मोटर पंप मरम्मत के लिए ₹35,000 पटेल ट्रेडर्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।
7 जुलाई 2025 को भुगतान –
स्ट्रीट लाइट एवं लाइट सामग्री खरीदी के लिए ₹49,950 पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।
स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सामग्री के लिए ₹49,900 पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।
30 अगस्त 2025 को भुगतान –
सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹29,510 पटेल ट्रेडर्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.