news-details

सरायपाली : आधी रात रॉड और चाक़ू से ताबड़तोड़ हमला, वीडियो कॉल में दिखाने लगे वारदात

तीसरी बार हो चुकी है ऐसी घटना

घर के बाहर खड़ी बस से तोड़फोड़

बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम जलगढ से आधी रात युवक के घर घूसकर रॉड, डंडा, चाकू से वार कर वीडियो कॉल में दिखाने का मामला सामने आया है. मारपीट से युवक बुरी तरह घायल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने टीव्ही और घर के बाहर खड़ी बस के काँच भी तोड़ दिया. युवक कुछ ही लोगों को पहचान पाया, बाकी आरोपी मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे.

पीड़ित भागीरथी महापात्र पिता स्व. शंकरलाल महापात्र निवासी ग्राम जलगढ ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 11 दिसम्बर की रात करीब 12 बजे वह घर पर सोया था. इसी दौरान आयुष ने कमरे में घुसकर अचानक पैर में रॉड से वार कर दिया. भागीरथी बिस्तर से चिला के जाग गया. तभी तेज ने सर और नाक में चाकु से मारा और फिर एक लड़का चाकु को छिना और उसनें कमर और पीठ में चाकू मारा.

भागीरथी ने बताया कि आरोपियों में प्रहलाद ग्वाल और सारथी का बड़ा लड़का, प्रकाश, बिपिन बिहारी, भोला शंकर साहू, छोटू, लिंगराज भोई, रजु, भोजराज भोई और 6-7 टावर पारा के लड़के शामिल थे. भागीरथी 2 लोगों को पहचानता है. बाकि मुंह में कुछ कपड़ा बांधे हुए थे. भागीरथी के मोबाईल को आयुष ने छीन लिया. पर्स से 18000 रूपये भी ले लिये.

फिर भागीरथी का गर्दन पकड़कर उसे कमरे से बाहर परछी में लाये और वहाँ लिगराज, भोजराज भोई, पैर और हाथ से बहुत मारे. टीवी, बाहर खड़ी बस को भी तोड़फोड़ किये.

भागीरथी ने आगे अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी बाहर में घर को पेट्रोल से जला दो बोल रहे थे और अश्लील गाली गलौज कर रहे थे.

वीडियो कॉल में दिखाई घटना
बिपिन बिहारी नें चिल्ला के कहा कि पुलिस प्रशासन को मैं देख लूँगा. फिर भागीरथी को बाहर में लिगराज भोई, भोजराज भोई मारे और दिपक को वीडियो कॉल करके दिखा रहे थे. भागीरथी ने बताया कि उसके साथ यह घटना तीसरी बार हुई है. मारपीट से भागीरथी का बहुत खुन बहने के कारण वह चक्कर आने से गिर गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आयुष भोई, तेज भोई, लिंगराज भोई, भोजराज भोई, विपिन बिहारी एवं अन्य के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 190-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS, 304(2)-BNS, 324(4)-BNS, 331(6)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें