news-details

बसना : सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत; बाइक को घसीट रहा था कार

बसना थाना क्षेत्र के पुराना तिवारी ढाबा के पास NH53 रोड पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. ग्राम पौंसरा निवासी मृतक के भाई संतोष दास ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

उसने अपनी शिकायत में बताया है कि 14 दिसम्बर 2025 को शाम करीबन 06:30 से 7 बजे के बीच उसके भैया शंकर दास भंवरपुर मोड से घर पौसरा जा रहे थे. इसी दौरान पुराना तिवारी ढाबा के पास हादसे में शंकर दास की मौत हो गई. घटना की सुचना मिलने पर संतोष घटनास्थल पहुंचा तो शंकर रोड किनारे पड़ा था तथा आसपास उनकी मोटर सायकल नहीं थी. उसे एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल बसना ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

संतोष दास ने बताया कि जब वह सरायपाली से काम कर घर वापस आ रहा था. तब देखा कि एक अर्टिगा कार, एक मोटर सायकल को घसिटते हुए सरायपाली की ओर जाते देखा था. उसे बाद में पता चला कि उक्त अर्टिका कार क्रमांक CG06 GN 8311 के चालक ने उसके भैया के मोटर सायकल क्रमांक CG11 CD 1817 को टक्कर मार दी.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आर्टिगा कार क्र. CG06 GN 8311 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें