सिंघोड़ा : हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल में मौत
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रिमजी के मिडिल स्कूल के पास मोटर सायकल की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 16 दिसम्बर को केस दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई को गजानंद पटेल पिता बालकराम पटेल उम्र 32 साल निवासी सरायपाली अपनी मोटर सायकल HF Deluxe CG06 GM 2198 से जा रहा था. इसी दौरान ग्राम रिमजी के मिडिल स्कूल के पास मोटर सायकल CG06GZ6317 के चालक ने तेज रप्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर गजानंद को पीछे ठोकर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी.
उसे एम्स अस्पताल रायपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक क्र. CG06 GZ 6317 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तह अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.