news-details

एसडीएम सरायपाली ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली सुश्री अनुपमा आनंद (आईएएस) द्वारा दूरस्थ सुदूर अंचल में स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल टेमरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना, विद्यार्थी विकास सूचकांक, दीवार लेखन, विद्यांजलि पोर्टल,स्वच्छता एवं आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के समय एसडीएम सरायपाली ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया तथा शिक्षण गुणवत्ता की जानकारी ली। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, भोजनालय की साफ-सफाई एवं खाद्य सामग्री के भंडारण की भी जांच की गई।आवश्यक सुधार के लिए संबंधित प्रधानपाठक एवं स्टाफ को निर्देश दिए गए। साथ ही वर्तमान में चल रहे अर्धवार्षिक परीक्षा का भी निरीक्षण किया।

एसडीएम ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विद्यालय प्रबंधन को समय-समय पर स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान साथ में संकुल प्रभारी सरधा राम सिदार एवं संकुल समन्वयक हेमचंद पटेल उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें