news-details

सरायपाली : पल्स पोलियों अभियान 21 दिसंबर से

विकासखंड सरायपाली में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुणाल नायक, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे व विकासखंड कार्य प्रबंधक शीतल सिंह के संयुक्त तत्वाधान में 21 से 23 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा इस संबंध में डॉक्टर कुणाल नायक ने बताया कि प्रथम दिवस 21 दिसंबर रविवार को बूथ के माध्यम से सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक लक्षित 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आँगनबाड़ी केंद्र/ स्वास्थ्य केंद्र/ सामुदायिक भवन में पोलियो की खुराक पिलाया जाएगा तथा छुटे हुए बच्चों को द्वितीय व तृतीय दिवस स्वास्थ्य टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक दी जाएगी साथ ही शहरी क्षेत्र में बस स्टैंड, स्लम एरिया, ईट भट्ठा इत्यादि स्थानों में ट्रांजिस्ट टीम के द्वारा पल्स पोलियो की खुराक भी दी जाएगी ।

पल्स पोलियो अभियान प्रभारी धृतलहरे ने बताया कि विकासखंड सरायपाली में पल्स पोलियों अभियान के तहत 268 बूथ बनाया गया है जिसमें 16430 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है हमारे देश भारत में पल्स पोलियों अभियान का शुरुआत 1995 से हुआ है और आधिकारिक तौर पर 27 मार्च 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है परंतु हमारे पड़ोसी देश में लगातार पोलियो केस मिलने के कारण अभी भी एतिहात के तौर पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है इसलिए स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अपने बच्चों को प्रथम दिवस ही बूथ लेवल पर प्राथमिकता के साथ पल्स पोलियो की खुराक पिलाए तथा अपने आसपास के लक्षित ग्रुप के बच्चो को भी बूथ लेवल पर जाकर पोलियो पिलाने हेतु प्रेरित कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।


अन्य सम्बंधित खबरें