news-details

सरायपाली : व्याख्याताओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालय की व्याख्याताओं का 16दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानीगिरोला में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण ब्लूप्रिंट, प्रश्न पत्र एवं शिक्षण शास्त्र पर प्रशिक्षण प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीकमचंद पटेल, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवानंद नायक व नोडल प्रशिक्षण प्रभारी भोग सिंह भोई, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनीगिरोला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआl

प्रशिक्षण में विकासखंड के विभिन्न विद्यालय के 63 व्याख्याता ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण के प्रथम चरण में शासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी विद्यालय के गणित समूह /विज्ञान समूह जीव विज्ञान ,भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान गणित का प्रशिक्षण 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक कराया गया l 

प्रशिक्षण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली टीकमचंद पटेल, सी एल पुहूप प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदूवा , प्रशिक्षण प्रभारी भोगसिंह भोई प्राचार्य शास उच्च माध्यमिक विद्यालय बानीगिरोला के द्वारा किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान बारीकी से प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्याख्याता की उपस्थिति , भोजन व्यवस्था, प्रशिक्षण स्थल निरीक्षण कर संतोष जाहिर की गई ।प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति2020 , ब्लूम टैक्सनॉमी,ब्लूप्रिंट के आधार पर कक्षा दसवीं, बारहवीं प्रश्न पत्र निर्माण , शिक्षण शास्त्र शिक्षण अधिगम सीखने के लिए उपयुक्त वातावरण विषय पर विकासखंड के प्रशिक्षित BRGS बृजलाल पटेल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केजूँआ डिग्री लाल प्रधान व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूथिया मनोज कुमार साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदा निर्मल प्रधान व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केना द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें विकासखंड की हाई स्कूल हायर सेकेंडरी की 63 व्याख्याता ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षण नोडल प्रभारी भोग सिंह भोई द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और अनुभव लाभ को अपने विद्यालय में अमल करने और विकासखंड का परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत लाने की शुभकामनाएं दी गई।


अन्य सम्बंधित खबरें