news-details

सरायपाली : ग्राम पंचायत सरायपाली ने 3 महीने में किया 1,37,625 रुपए भुगतान

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सरायपाली द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4 जून 2025 से 2 सितंबर 2025 तक 1,37,625 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें पेयजल व्यवस्था और मुरूम कार्य के लिए किया गया भुगतान शामिल है। ग्राम पंचायत सरायपाली का आश्रित ग्राम गिधामुड़ा है, जिसकी सरपंच मंजुलता यादव हैं।

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -

4 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 44800 रुपए यादव इलेक्ट्रिकल्स एंड सर्विस सेंटर को भुगतान किया गया।

8 जुलाई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 22715 रुपए नावेल्टी ट्रेडर्स को भुगतान किया गया।

26 अगस्त 2025 को भुगतान
मुरूम परिवहन के लिए 8510 रुपए बीरेंद्र सालिकराम साव को भुगतान किया गया।

मुरूम परिवहन के लिए 8510 रुपए राजकुमार साव को भुगतान किया गया।

मुरूम परिवहन के लिए 8490 रुपए कुंजराम सिदार को भुगतान किया गया।

27 अगस्त 2025 को भुगतान
मुरूम परिवहन के लिए 4750 रुपए बोधन टीपूराम ओग़रे को भुगतान किया गया।

2 सितंबर 2025 को भुगतान
मुरूम कार्य के लिए 16650 रुपए दिवाकर नेताम को भुगतान किया गया।

मुरूम कार्य के लिए 13600 रुपए रंजीत यादव को भुगतान किया गया।

मुरूम कार्य के लिए 4800 रुपए भुबनेश्वर नेताम को भुगतान किया गया।

मुरूम कार्य के लिए 4800 रुपए कुंजराम सिदार को भुगतान किया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें