24 दिसम्बर को ढांक महासमुंद, लमकेनी बागबाहरा एवं बड़ेढाबा बसना में शिविर आयोजित
सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन 19 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे गांव-गांव तक पहुंचाना तथा आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है।
इसी क्रम में आज महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोंगरा के पूर्व माध्यमिक शाला में शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, जनपद सदस्य नीता साहू, एसडीएम अक्षा गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर शुभम देव, जनपद सीईओ बी एस मंडावी, तहसीलदार जुगल किशोर पटेल, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। शिविर में 30 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में 2 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 2 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की रश्म कराया गया। साथ ही विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस हेतु शिविर लगाया गया।
इसके अलावा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। मोंगरा शिविर में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 81 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसी तरह आज बसना विकासखण्ड अंतर्गत हाई स्कूल चनाट के शिविर में 51 आवेदन प्राप्त हुए एवं 23 निराकृत किया गया। सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक शाला तोषगांव शिविर में 63 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 42 आवेदन निराकृत किया गया। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुसदा में एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन परिसर गड़बेड़ा में भी शिविर का आयोजन हुआ।
अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में विकासखण्ड स्तर के अधिकारी विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, वहीं आम जनता से प्राप्त आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले के महासमुंद, बागबाहरा, बसना, पिथौरा, सरायपाली विकासखण्डों के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों एवं शासकीय विद्यालय परिसरों, पंचायत भवनों एवं सामुदायिक स्थलों पर शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी शिविरों का समय प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक निर्धारित है।
महासमुंद विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत 23 दिसम्बर को उच्चतर माध्यमिक शाला मालीडीह में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार, 24 दिसम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला ढांक में, 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन बनपचरी में आयोजित होगा। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 23 दिसम्बर को शासकीय हाई स्कूल बकमा, 24 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लमकेनी, 26 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खैरटखुर्द में, बसना विकासखण्ड अंतर्गत 23 दिसम्बर को हाई स्कूल रोहिना, 24 दिसम्बर को शहीद गगनदीप सामुदायिक शेड बढ़ेढाबा में, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 23 दिसम्बर को हाई स्कूल परिसर अरण्ड में तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत 23 दिसम्बर को उच्चतर माध्यमिक शाल केंदुवा एवं 26 दिसम्बर को हाई स्कूल टेमरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।