महासमुंद : रबी फसल वर्ष 2025-26 हेतु 10 वर्ष के अंदर एवं 10 वर्ष के बाहर के किस्मों के बीज उत्पादन कार्यक्रम हेतु लक्ष्य
महासमुंद जिले में आगामी रबी वर्ष 2026-27 की बीज आवश्यकता की पूर्ति हेतु आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के साथ रबी फसल वर्ष 2025-26 में बीज उत्पादन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10 वर्ष के अंदर एवं 10 वर्ष के बाहर की किस्मों के बीज उत्पादन हेतु गेहूं, सरसों, मूंगफली, मूंग एवं अलसी फसलों का लक्ष्य तय किया गया है।
जिले के बीज प्रक्रिया केन्द्र लभरा खुर्द तथा अंतर्गत विकासखंड महासमुंद एवं बागबाहरा में 10 वर्ष के बाहर की किस्मों के अंतर्गत सरसों फसल का 15.00 हेक्टेयर क्षेत्र में बीज उत्पादन लक्ष्य रखा गया है। वहीं बीज प्रक्रिया केन्द्र बसना एवं विकासखंड बसना व पिथौरा क्षेत्र में 10 वर्ष के बाहर की किस्मों के अंतर्गत गेहूँ, सरसों एवं मूंगफली का 25.00-25.00 हेक्टेयर क्षेत्र में बीज उत्पादन किया जाएगा। इसी प्रकार बीज प्रक्रिया केन्द्र सरायपाली एवं विकासखंड सरायपाली क्षेत्र में सरसों का 20.00 हेक्टेयर तथा मूंगफली का 50.00 हेक्टेयर क्षेत्र में बीज उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही 10 वर्ष के अंदर की किस्मों के बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत बीज प्रक्रिया केन्द्र लभरा खुर्द एवं विकासखंड महासमुंद व बागबाहरा क्षेत्र में गेहूं का 45.00 हेक्टेयर तथा सरसों का 15.00 हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। बीज प्रक्रिया केन्द्र बसना एवं विकासखंड बसना व पिथौरा क्षेत्र में गेहूं का 15.00 हेक्टेयर तथा अलसी का 5.00 हेक्टेयर क्षेत्र बीज उत्पादन हेतु चयनित किया गया है। वहीं बीज प्रक्रिया केन्द्र सरायपाली एवं विकासखंड सरायपाली क्षेत्र में गेहूं का सर्वाधिक 100.00 हेक्टेयर तथा मूंग का 20.00 हेक्टेयर क्षेत्र में बीज उत्पादन किया जाएगा।
कृषि विभाग द्वारा जिले के उन सभी किसानों से अपील की गई है जो अनाज, दलहन एवं तिलहन फसलों के बीज उत्पादन कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे संबंधित बीज प्रक्रिया केन्द्र, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर बीज प्राप्त करते हुए बीज उत्पादन कार्यक्रम हेतु पंजीयन संबंधी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।