news-details

महासमुंद : निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन आज

निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में जिला महासमुंद के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 39 सराईपाली, 40 बसना, 41 खल्लारी एवं 42 महासमुंद शामिल हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विनय कुमार लंगेह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को इन सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। इस अवसर पर निर्वाचक सूची से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं मीडिया को अवगत कराने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस 23 दिसंबर 2025 को सायं 04ः00 बजे कलेक्टर कार्यालय महासमुंद के सभाकक्ष में आयोजित होगी। कलेक्टर लंगेह ने समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से नियत तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें