पिथौरा : खेत में विवाद, मारपीट कर दांत से काटा ऊँगली
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजासेवैया खुर्द में खेत में पानी छोड़ने की बात पार मारपीट कर दांत से ऊँगली काटने के आरोप में शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.
ग्राम राजासेवैया खुर्द निवासी जीतराम नायक ने पुलिस को बताया कि वह उनके गांव के प्रमोद मिश्रा के खेत को रेगहा में लेकर रबी फसल बोने के लिये 23 दिसम्बर 2025 को सुबह लगभग 7 बजे खेत गया था. खेत में पानी ज्यादा होने से नीचे के खेत जो नरेश नायक का है, जिसे सत्यप्रकाश ऊर्फ राकेश पटेल रेगहा में खेती करता है.
उस खेत तरफ मुही खोल कर पानी को छोडा तभी लगभग 07:45 बजे सत्यप्रकाश ऊर्फ राकेश पटेल ने मेरे रेगहा वाले खेत में क्यो पानी छोड रहे हो कहकर मना करने लगा और अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर फावड़ा उठाकर मारने लगा. जीतराम फावडा को पकडकर खेत में फेंक दिया. फिर आरोपी ने जीतराम को हाथ मुक्का से मारपीट कर दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली को अपने दांत से काटकर अलग कर दिया. घटना को आसपास के खेत में काम करने वाले नारायण साहू, यादराम साहू देखे सुने एवं छुडाये है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सत्यप्रकाश के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 118(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.