news-details

सांकरा : बाइक से गांजा तस्करी करते 4 गिरफ्तार

सांकरा के गुरू घासीदास चौक के पास NH 53 रोड़ पर पुलिस ने बाइक से गांजा की तस्करी करते चार तस्करों को पकड़ा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसम्बर 2025 को मुखबिर सूचना पर पुलिस एनएच 53 रोड गुरूघासी दास चौक पहुंची और नाकेबंदी की. कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार दो मोटर सायकल आये जिसे हाथ से ईशारा कर रूकने का संकेत दिया गया. बाइक सवार पुलिस को देखकर अपने मोटर सायकल को पीछे मोडकर भागने की कोशिश करने लगे, जिसे पुलिस ने दौडाकर पकड़ा. आरोपी दो मोटरसायकल पल्सर क्र. MP 50 ZG 1803 और टीव्हीजेड सोल्ड से गांजा ले जा रहे थे.

पुलिस ने आरोपी पुसु लाल पिता गरम लाल ठकरैले उम्र 32 साल निवासी लामता खुरसोडा थाना लामता जिला बालाघाट म0प्र0, विजय पिता किशन लाल डहारे उम्र 27 साल साकिन सोनखार थाना चांगोटोला जिला बालाघाट म0प्र0, विनोद पिता झूमक लाल बिसेन उम्र 37 साल साकिन चांगोटोला थाना चांगोटोला जिला बालाघाट म0प्र0 और हरिराम पिता भोजलाल ठकरैले उम्र 23 साल निवासी लामता खुरसोडा थाना लामता जिला बालाघाट म0प्र0 के कब्जे से गांजा 15 कि.ग्रा. कीमती 1,50000 रूपये, एक राजश्री थैला में भरी गांजा 5 कि.ग्रा. कीमती 50,000 रूपये, मोटरसायकल पल्सर क्र. MP 50 ZG 1803 कीमती 80,000 रूपये, मो0सा0 टीव्हीीएस राइडर सोल्ड कीमती 80000 रूपये, मोबाईल कीमती 5000 रूपये, मोबाईल कीमती 5000 रूपये, नगदी रकम 1000 रूपये, एक - एक प्रति धारा 50 NDPS Act का नोटिस, एक- एक नग धारा 94 BNSS का नोटिस कुल जुमला कीमती 3,71,000 रूपये जप्त किया गया.

आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) नार0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें