news-details

पिथौरा : मेले में चल रहा था जुए का खेल, पुलिस ने की कार्रवाई

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतुंगा मेला में खुडखुड़िया नामक जुआ खिला रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नगदी सहित अन्य सामान जप्त किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसम्बर को पुलिस मुखबिर की सुचना पर ग्राम बरतुंगा मेला स्थल पहुंची. पुलिस को दिखकर जुआ खेलने वाले भाग गए. खुडखुडिया खीलाने वाले भुषण साहू पिता निर्मल साहू उम्र 40 साल निवासी भोकलुडीह, चुड़ामणी साहू पिता त्रिनाथ साहू उम्र 38 साल निवासी बिधनंखोल और महेश प्रधान पिता जनार्दन प्रधान उम्र 42 साल निवासी रामपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.

आरोपीयों के पास से एक नग परदा जिसमें चिड़ी, पान, हुक्म, ईट, झण्डा, मुण्डा बना हुआ है, 06 नग गोटा जिसमें चिड़ी, पान, हुक्म, ईट, झण्डा, मुण्डा बना हुआ एवं 01 नग बांस की बनी टुकना, 01 नग प्लास्टिक की चटाई तथा नगदी रकम 13,830 रूपये जप्त किया गया है. मामले में धारा 6(क) छ0ग0 जुआ प्रति0अधि0 2022 एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.


अन्य सम्बंधित खबरें