पिथौरा : नाबालिग छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज की FIR
पिथौरा थाना क्षेत्र के एक गाँव से 16 वर्षीय नाबालिग युवती के लापता होने की खबर सामने आई है. युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 23 दिसम्बर को रात को खाना खाने के बाद सब घर में सो गए. उसकी बेटी भी अपनी दादी के कमरे में सोने चली गई.
रात करीबन 01-02 बजे के बीच जब दादी की नींद खुली तो उसकी नातिन नहीं थी. 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक रिश्तेदारों एवं आसपडोस में पतासजी के बाद भी वह नहीं मिली तो थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई.
पुलिस ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) BNS के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें