news-details

सरायपाली : सेलून दुकान में विवाद, मारपीट कर पहुँचाया चोट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम केदुवा के सेलून दुकान में विवाद होने पर मारपीट का मामला सामने आया है. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम केदुवा निवासी तोष कुमार श्रीवास 25 दिसम्बर को अपने सेलून दुकान था. इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे उसके बड़े पिता का लड़का बरूण श्रीवास आया और दुकान में लगे बॉक्स को फुल आवाज कर दिया. ग्राहक बैठे थे तो तोष कुमार ने बॉक्स का स्वीच निकाल दिया.

इतने में बरूण श्रीवास गाली गलौज करने लगा. तोष कुमार ने उसे गाली गलौज करने से मना किया तो वह अश्लील गाली गलौच करते दुकान से चला गया. वह दोपहर तक गाली गलौज कर तोष कुमार और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था.

शाम करीबन 7 बजे बरूण श्रीवास दुकान में एक धारदार वस्तु लेकर आया और तुम लोगों को जान से मार दूंगा कहकर तोष कुमार व उसके पिता खगेश्वर श्रीवास, बड़े भैया तारक राम श्रीवास एवं बड़े पिता जी परमानंद श्रीवास को तुम लोग घर चलो मैं आप लोगों देख लूंगा कहने लगा.

घर आने पर आरोपी पुन: अश्लील गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे धारदार वस्तु से मारपीट करने लगा, जिससे तोष कुमार के दाहिने हांथ के अंगूठा, उंगली के पास चोंट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बरूण श्रीवास के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें