खल्लारी : युवती पर धारदार हथियार से कई बार किया वार, लहूलुहान हालत में पहुँचाया गया अस्पताल
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम अरण्ड में युवती पर धारदार हथियार से हमला कर जान लेने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती के पड़ोसी ने जान से मारने नियत से धारदार हथियार से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती की भाभी नंदनी ध्रुव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
नंदनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 26 दिसम्बर को सुबह करीबन 10 बजे उसकी ननद डिगेश्वरी (20) घर बाड़ी में बंदर भगाने गई थी. इसी बीच बाड़ी के तरफ से ननद के जोर-जोर से चिखने चिल्लाने पर नंदनी बाड़ी तरफ गई तो देखी कि डिगेश्वरी लहू लुहान हालत में बाड़ी तरफ से भागते घर की तरफ आ रही थी. उसके पीछे उनका पड़ोसी महेश्वर दीवान पिता लीलाधर दीवान हाथ में कुछ धारदार हथियार लेकर दौड़ रहा था.
महेश्वर ने नंदनी के सामने ही डिगेश्वरी को जान से मारने की नियत से दो तीन बार और प्रहार किया, जिससे डीगेश्वरी वहीँ पर गिर गई. नंदनी बीच बचाव करने लगी तो महेश्वर दीवान मारने के लिए आगे बढ़ा. तब नंदनी भयभीत होकर चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी और पड़ोसी खोबसिंग ध्रुव को साथ लेकर घर वापस आई. तब उसकी ननद बहुत बुरी तरह से घायल स्थिति में जमीन में पड़ी हुई थी. उसके सिर, माथा, नाक, गाल, गर्दन, दोनों हाथ में गभीर चोट लगी थी. घटना के बाद महेश्वर वहां से भाग गया. तब थोड़ी देर बाद सरपंच और ग्रामीण आये और डायल 112 वाहन के माध्यम से घायल डिगेश्वरी को महासमुंद अस्पताल लेकर गये, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर अस्पताल रिफर किया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महेश्वर दीवान के खिलाफ धारा 109-BNS के तहत अपराध कायम किया है.