news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत कंचनपुर ने खर्च किया 3 लाख 4 हजार, जानें किन कार्यों के लिए हुआ भुगतान

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कंचनपुर द्वारा 3 लाख 4 हजार 538 रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया है. यह भुगतान 26 जून 2025 से 28 जून 2025 तक की अवधि में किया गया है. पंचायत द्वारा चुनाव बोर्ड लेखन, अटल चौक पोताई , फ्लेक्स प्रिंट, बोर पंप मरम्मत, मैदान समतलीकरण सहित कई कार्यो के लिए भुगतान किया गया है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

26 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 41745 रूपये तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 48230 रूपये तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 42100 रूपये तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

27 जून 2025 को भुगतान
चुनाव बोर्ड लेखन एवं अटल चौक पुताई के लिए 3500 रुपए विजय कुमार रात्रे को भुगतान किया गया.

फ्लेक्स प्रिंट के लिए 8550 रूपये जगदीश यादव को भुगतान किया गया.

फोटोकॉपी, प्रिंट आदि के लिए 15868 रुपए राजेश फोटोकॉपी को भुगतान किया गया.

फोटोकॉपी प्रिंट स्टेशनरी सामग्री प्रिंस आफ एंट्री 10,075 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

28 जून 2025 को भुगतान
सरपंच-सचिव डीएससी निर्माण, नवीनीकरण के लिए ₹9000 भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

नल मरम्मत एवं पाइपलाइन मरम्मत के लिए 5300 रूपये बसंत कुमार पटेल को भुगतान किया गया.

बोर पंप मरम्मत के लिए 16400 रूपये बसंत कुमार पटेल को भुगतान किया गया.

कंचनपुर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹7000 हेमकुमार पटेल को दिया गया.

कंचनपुर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 9100 रूपये नंदकुमार पटेल को दिया गया.

सड़क मरम्मत कार्य हेतु मुरूम, रेत व्यवस्था के लिए 2800 रुपए हिरसेन निषाद को भुगतान किया गया.

पंडरीपानी एवं अन्य गलियों में स्वच्छता और सड़क सुधार कार्य हेतु मुरूम ढूलाई के लिए 14420 रुपए नंद कुमार पटेल को दिया गया.


पंडरीपानी मुरमीकरण, लोडिंग कार्य के लिए 9100 रुपये हेमकुमार पटेल को दिया गया.

पंडरीपानी गली में मुरुमिकरण एवं आंगनबाड़ी के पास समतलीकरण कार्य के लिए 15680 रुपए हिरसेन निषाद को भुगतान किया गया.

आंगनबाड़ी के पास समतलीकरण हेतु मुरूम ढुलाई के लिए ₹7000 हेमकुमार पटेल को दिया गया.

नया आंगनबाड़ी भवन मैदान समतलीकरण में मुरुम ढुलाई के लिए 4900 रुपये नंदकुमार पटेल को भुगतान किया गया.

पुल मरम्मत कार्य के लिए 5450 रुपये हीरसेन निषाद को भुगतान किया गया.

पुल मरम्मत कार्य के लिए 2700 रुपए हिरसेन निषाद को भुगतान किया गया.

नाली मरम्मत सह पानी टंकी निर्माण के लिए 6300 रुपये हिरसेन निषाद को भुगतान किया गया.

नाली मरम्मत सह पानी टंकी निर्माण के लिए 3600 रुपए हीरसेन निषाद को भुगतान किया गया.

पाइप, केबल, वायर आदि खरीदी के लिए 15720 रुपए साहू हार्डवेयर एंड ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें