news-details

CG : युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर / मुंगेली। जिले में दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मामला मुंगेली के बरेला गांव का है। जहां 20 वर्षीय युवक राजकुमार धुरी का बीते 26 दिसंबर को कार सवार चार पांच युवकों ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है, राजकुमार धुरी को कार सवार बलपूर्वक अपने साथ ले गए, इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश राजकुमार धुरी को उसके घर के दरवाजे के बाहर फेंक कर फरार हो गए। राजकुमार को गंभीर रूप से घायल देख परिजन तत्काल इलाज के लिए उसे तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन यहां उपचार शुरू होने से पहले ही राजकुमार की मौत हो गई। चिकित्सीय जांच में राजकुमार के शरीर पर जगह-जगह डंडे से गहरे मारपीट के गंभीर निशान मिले हैं। मृतक राजकुमार चिल्हाटी में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वह बैंक के किसी काम से घर आया हुआ था और काम होने के बाद वापस चिल्हाटी लौटने वाला था, लेकिन इसी बीच अपहरण व मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई।

 


पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

आशंका है, गांव के ही किसी लड़के से राजकुमार का एक वर्ष पूर्व विवाद हुआ था। इसी आपसी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों ने मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किया है। परिजनों के मुताबिक अपहरण के बाद उसके परिजन जरहागांव थाने रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उन्हें वापस लौटा दिया। बहरहाल, अस्पताल से मिले मोमो के आधार पर तखतपुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग दर्ज कर लिया है। आगे के जांच के लिए डायरी मुंगेली के जरहागांव पुलिस को भेजी जा रही है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कह रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें