news-details

CG : धूप सेंकने के दौरान चार साल के मासूम बच्चे की मौत

बिलासपुर। न्यायधानी में एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम बच्चे की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना मंगला क्षेत्र के रजक मोहल्ले की है, जहां रहने वाला हर्ष पटेल अपने घर की छत पर धूप सेंकते हुए अपनी बहन के साथ खेल रहा था।

 


बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह माता-पिता रोजी-मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे और बच्चे घर में अकेले थे। इसी दौरान धूप सेंकते वक्त मासूम का संतुलन बिगड़ा और वह छत से नीचे गिर गया। गिरने के बाद बच्चे को खून से लथपथ देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल बच्चे को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत गंभीर हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।


अन्य सम्बंधित खबरें