बसना : कचरा संग्रहण पर 18 हजार खर्च, जानें ग्राम पंचायत बिजराभांटा के अन्य खर्च
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिजराभांटा द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 7 लाख 76 हजार 385 रुपए का भुगतान किया गया है. यह भुगतान 17 मई 2025 से 25 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में किया गया है. पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय, कचरा संग्रहण कार्य, स्ट्रीट लाइट, बोर खनन सहित कई कार्यो के लिए भुगतान किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
17 मई 2025 को भुगतान
बोर खनन के लिए 53250 रूपये उदय बोरवेल्स और पम्पस को भुगतान किया गया.
बोर खनन के लिए 1,23,900 रुपए उदय बोरवेल्स एंड पंप को भुगतान किया गया.
बोर खनन के लिए 1,24,400 रूपये उदय बोरवेल्स एंड पम्पस को भुगतान किया गया.
बोर खनन के लिए 52,500 रूपये उदय बोरवेल्स एंड पम्पस को भुगतान किया गया.
19 मई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 53650 रुपए पटेल एजेंसी बसना को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए ₹15000 उदयपुर बोरवेल्स एंड पंप को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 40,450 रुपए पटेल एजेंसी बसना को भुगतान किया गया.
आकस्मिक व्यय का भुगतान 6100 रूपये रामकिशन साहू को किया गया.
30 मई 2025 को भुगतान
गली एवं रोड सफाई कार्य मिलाराबाद के लिए 11400 रूपये महेंद्र चौधरी को भुगतान किया गया.
स्वच्छता साफ-सफाई के 12098 रूपये पियरसिंह को भुगतान किया गया.
17 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं सामग्री खरीदी के लिए 29900 रूपये उदय बोरवेल्स एंड पम्पस को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं सामग्री खरीदी के लिए ₹25400 उदय बोरवेल्स एंड पम्प को भुगतान किया गया.
27 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप खरीदी के लिए 13110 रूपये खिरोद सागर को भुगतान किया गया.
नारा लेखन कार्य के लिए ₹3000 राजकुमार कश्यप को भुगतान किया गया.
सामुदायिक शौचालय के लिए 7021 रुपए मनोज सागर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं हैंड पंप मरम्मत के लिए ₹5000 शंभू लाल बरिहा को भुगतान किया गया.
17 जुलाई 2025 को भुगतान
मुरुमीकरण कार्य मिलाराबाद के लिए 18450 रुपए दिलीप कुमार चौधरी को भुगतान किया गया.
मुरुमीकरण कार्य मिलाराबाद के लिए 47970 रुपए महेंद्र चौधरी को भुगतान किया गया.
मुरुमीकरण कार्य मिलाराबाद के लिए 18450 रुपए डूलेश्वर पटेल को भुगतान किया गया.
21 जुलाई 2025 को भुगतान
मुरूमीकरण कार्य के लिए 14550 रुपए महेंद्र चौधरी को भुगतान किया गया.
29 जुलाई 2025 को भुगतान
दवा छिड़काव एवं साफ सफाई के लिए 13150 रुपए अशोक नायक को भुगतान किया गया.
स्वच्छता दीवाल लेखन के लिए 3500 रुपए राजकुमार कश्यप को भुगतान किया गया.
25 अगस्त 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं हैंडपंप रिपेयरिंग के लिए 5300 रूपये खिरोद सागर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं हैंडपंप रिपेयरिंग के लिए 3550 रुपए खिरोद सागर को भुगतान किया गया.
कचरा संग्रहण के लिए ₹8000 शत्रुघन नंद को भुगतान किया गया.
9 सितंबर 2025 को भुगतान
कचरा संग्रहण कार्य के लिए ₹10000 अशोक नायक को भुगतान किया गया.
25 सितंबर 2025 को भुगतान
सामुदायिक शौचालय साफ-सफाई के लिए 5786 रूपये सिद्धार्थ को भुगतान किया गया.
10 अक्टूबर 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट के लिए 32000 रूपये श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
25 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए ₹15000 उदय बोरवेल्स और पंप को भुगतान किया गया.
ऑफिस व्यय 4500 रुपए रामकिशन को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.