सरायपाली : ग्राम पंचायत राफेल ने स्वच्छता सहित कई कार्यों पर खर्च किये 2 लाख 13 हजार
सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत राफेल द्वारा 2,13,650 रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 11 जून 2025 को किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
टंकी, पीवीसी, रोल पाइप सामग्री खरीदी के लिए 48498 रुपए नायक बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
केबल, मोटर पंप सामग्री खरीदी के लिए 41,182 रुपए नायक बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल आपूर्ति के लिए ₹17000 पंकज को दिया गया.
पंप, केबल, पाइप सामग्री खरीदी के लिए 48970 रूपये नायक बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
जेसीबी से गली सफाई कार्य के लिए ₹15000 संजय मध्यम बाग को भुगतान किया गया.
गली सफाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए ₹20000 सुभाष कुमार साहू को भुगतान किया गया.
पंप मरम्मत के लिए ₹12000 भारत लाल पटेल को भुगतान किया गया.
पंप चालक कार्य के लिए ₹6000 दीपेश राणा को भुगतान किया गया.
फोटोकॉपी के लिए ₹5000 अन्नू कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.