news-details

CG : पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी में TI सहित कई घायल; घटना की होगी जांच – सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि रायगढ़ जिले के तमनार में कल हुई घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि तमनार ब्लॉक स्थित धौराभाठा में कल भू-अधिग्रहण और उत्खनन परियोजना का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई थी। 

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर पथराव किया था। साथ ही बस सहित कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। पथराव में महिला थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिले में एक निजी उद्योग को गारे-पेलमा सेक्टर-एक कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें