news-details

सरायपाली : स्कूल में बैग वितरण के लिए मोखापुटका पंचायत ने 15वें वित्त से किया 20 हजार भुगतान

पेयजल, स्वच्छता सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रदान की जाती है 15वें वित्त की राशि

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मोखापुटका द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 लाख 91 हजार 300 रूपय भुगतान किया गया है. यह भुगतान 31 मई 2025 से 30 जून 2025 तक की अवधि में किया गया है. पंचायत ने स्कूल में बैग वितरण, जेसीबी से सफाई कार्य सहित कई विकास कार्यों के लिए 15वें वित्त से भुगतान किया है.

मोखापुटका पंचायत ने 19 जून 2025 को ‘प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में बैग वितरण मोखापुटका 2020 – 21’ के लिए 20 हजार रूपये का भुगतान किया है.

बता दें, 15वें वित्त की राशि पंचायतों को पेयजल, स्वच्छता सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रदान की जाती है. इसे शिक्षण सामग्री और बैग वितरण जैसे कार्यों पर खर्च नहीं किया जा सकता.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

31 मई 2025 को भुगतान
जेसीबी से सफाई कार्य के लिए 48000 रूपये जगबंधु को भुगतान किया गया.

पानी टंकी सामग्री खरीदी के लिए 48000 रूपये सिद्धि ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

मोटर पंप खरीदी के लिए ₹30000 श्री बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज, सुनील कुमार चौधरी को भुगतान किया गया.


19 जून 2025 को भुगतान
प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में बैग वितरण (2020-21) के लिए 20,000 रूपये गुरुकृपा स्टेशनरी को भुगतान किया गया.

पाइप टंकी सामग्री क्रय के लिए ₹30000 सिद्धि ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

30 जून 2025 को भुगतान
फोटोकॉपी, कंप्यूटर कार्य तथा स्टेशनरी के लिए ₹10000 भगवानों डडसेना को दिया गया.

केबल, पैनल सामग्री खरीदी के लिए 5300 रूपये शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें