बसना : छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला, बेहोशी की हालत में पहुँचाया गया अस्पताल
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बुटीपाली में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से छोटे भाई पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया.
ग्राम बुटीपाली निवासी राजेश कुमार पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 48 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 30 दिसम्बर को सुबह करीब 11 बजे वह अपने खेत से काम करके मोटर सायकल से घर लौट रहा था.
इसी दौरान रास्ते में राजेश का बड़ा भाई शत्रुधन पटेल अपने घर के सामने पुरानी लेन-देन की बात को लेकर अश्लील गालीयां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे कुल्हाड़ी जैसे वस्तु से वार कर दिया, जिससे राजेश मोटर सायकल सहित नीचे गिर गया. राजेश के सिर, आंख के उपर एवं दाहिने भुजा के पास चोट लगने से वह बेहोश हो गया.
राजेश ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती था. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी शत्रुघर पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.