news-details

सरायपाली : पेट में चाक़ू टिकाकर लुट लिये पैसे

सरायपाली से सारंगढ़ रोड दर्राभांठा बिजली ऑफिस के पास पेट में चाक़ू टिकाकर पैसे लूटने की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

राकेश नायक पिता जन्मजय नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम माधोपाली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 31 दिसम्बर 2025 को रात लगभग 08 बजे वह अपने दोस्त लक्ष्मीचंद के साथ मोटर सायकल में सरायपाली से रात लगभग 9 बजे घर जा रहा था.

इसी दौरान सारंगढ़ रोड दर्राभांठा बिजली आफिस 132 केव्ही के पास बिट्टू खान निवासी वार्ड क्रमांक 07 झिलमिला सरायपाली अपने साथी शेखर निवासी डोंगरीपारा झिलमिला के साथ रास्ता रोककर बिट्टू ने पैसे की मांग की.

राकेश ने पैसे देने से इंकार किया तो उसे भय दिखाकर उसके पेट के पास चाकू टिका दिया और पैसा मांगने लगा. उसका साथी शेखर अपने हाथ में लचीला तार रखा था जिससे मारने को उतारू हो गया था.

राकेश को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बिट्टू खान ने राकेश के पैन्ट के दांया पॉकिट में रखे 1900 रूपये, मोबाईल रियल मी माडल 7 और मेरे मोटर सायकल के चाबी को छिन लिया. बिट्टू खान के साथी शेखर ने राकेश और लक्ष्मीचंद के पैंट शर्ट के जेब को फिर से चेक किया.कुछ नहीं मिलने पर छीने हुए मोबाईल एवं मोटर सायकल के चाबी को वापस किया और 1900 रूपये को अपने पास रख लिया. बिट्टू खान ने घटना के संबंध मे किसी को बताओगे या पुलिस को खबर दोगे तो जान से मार दूंगा कहा. घटना के बाद राकेश अपने दोस्त लक्ष्मीचंद के साथ वापस घर चला गया.

मामले में बिट्टू खान एवं शेखर के विरूद्ध पुलिस ने धारा 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 309(4)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें