news-details

CG : नरेश साहू की संदिग्ध आत्महत्या को लेकर मुस्लिम समाज ने उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग, कहा - अपराधी की पहचान धर्म से नहीं, कृत्य से होती है

मुंगेली। जिले में नरेश साहू की संदिग्ध आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में लगाए गए गंभीर आरोपों और पूरे प्रकरण की निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों के बीच अब मुस्लिम समाज भी खुलकर सामने आया है। सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग नेहरू चौक में एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए आईजी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की CBI जांच की मांग की।

मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि आत्महत्या पूर्व वीडियो में जिन तथ्यों और आरोपों का जिक्र किया गया है, वह इस मामले को बेहद संवेदनशील बनाता है। मृतक द्वारा कुछ व्यक्तियों के नाम लेने और मानसिक प्रताड़ना की बात कहे जाने से संदेह और गहरा गया है। समाज का कहना है कि यदि जांच स्थानीय स्तर पर होगी, तो निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते हैं, इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी, विशेषकर CBI से कराई जाना जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 


मुस्लिम समाज ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध करने वाला व्यक्ति अपराधी होता है, उसका कोई धर्म नहीं होता। एक आरोपी के कारण पूरे समाज को निशाना बनाना गलत है। समाज के लोगों ने नरेश साहू की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उसकी आत्मा की शांति के लिए कामना की और मांग की कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील भी की गई।


अन्य सम्बंधित खबरें