news-details

सरायपाली : पलसापाली में अवैध शराब बनने के कारण क्षेत्र के 14 ग्राम प्रभावित, शिकायत करने पर सरपंच को दी अश्लील हरकतों में फंसाने की धमकी

छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम कसता दिखाई नहीं दे रहा है. अवैध शराब के चलते आये दिन गाँव का माहौल ख़राब होता नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भी कई गाँव पर भारी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. जहाँ शराब का निर्माण करने वाले आरोपीयों ने कानून का मजाक बनाकर रखा है. ये आरोपी खुलेआम शराब बेचकर कानून का तो उलंघन कर रहे हैं, साथ ही इनके खिलाफ शिकायत करने पर शिकायतकर्ताओं को अश्लील हरकतों में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

मामला महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम सुकड़ा, छिबर्रा का है, जहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत छिबर्रा के ग्रामवासियों द्वारा शराब बंदी के संबंध में ग्राम सभा का बैठक रखा गया था, जिसे सुनकर गूंजराम के द्वारा शराब पीकर रात भर महिलाओं को अश्लील गाली गलौच किया गया. शिकायत की बात सुनकर गूंजराम के घर के लोग सरपंच के घर जाकर उसे झूठे अश्लील मामले में फसाने की धमकी दे गए.

ग्रामीणों का कहना है कि पलसापाली में अवैध शराब बनने के कारण क्षेत्र के 14 ग्राम प्रभावित हैं, इसके चलते गाँव में आये दिन लड़ाई झगड़े और माहौल ख़राब हो रहे हैं. ग्राम पलसापाली से प्रतिदिन भारी मात्रा में दूसरे गाँव शराब पहुँचाया जाता है. जिस पर गाँव में पाबंधी लगनी चाहिए.

गाँव के हुए इस ग्राम सभा में शराब बंदी पर गूंजराम के द्वारा अश्लील गाली गलौच देने पर इसकी शिकायत 10 अक्टूबर 2025 को बलौदा पुलिस से की गई, जिसपर कार्रवाई करने की बात कही गई. शिकायत के बाद गूंजराम ने शराब का धंधा कुछ दिन के लिए बंद कर दिया, लेकिन अब गूंजराम किसी और की सहायता से वापस गाँव के जंगलों में भारी मात्रा में शराब बनाने का काम कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस शिकायत के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.  


अन्य सम्बंधित खबरें