news-details

महासमुंद : कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 फरवरी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुका है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन तथा प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट  eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2026 तक निर्धारित है। ऑनलाईन भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार 08 फरवरी से 10 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि 01 मार्च 2026 निर्धारित है।


अन्य सम्बंधित खबरें