CG : किसान से लाखों रुपये की ठगी के मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, जेल
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर किसान से जुड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में किसान से लाखों रुपये की ठगी के आरोप में जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शुक्रवार को पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर चालान कोर्ट में पेश किया। चालान स्वीकार होने के बाद सीजेएम न्यायालय ने जेल वारंट जारी किया। इसके बाद आरोपी विधायक ने उसी अदालत में नियमित जमानत के लिए आवेदन किया, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने बालेश्वर साहू को जिला जेल दाखिल कराया। विधायक साहू को 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल में रहना होगा।
बालेश्वर साहू के खिलाफ चांपा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ये धाराएं धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल से जुड़ी हैं।
42.78 लाख की ठगी का आरोप
पुलिस के अनुसार, मामला वर्ष 2015 से 2020 के बीच का है, जब बालेश्वर साहू सहकारी बैंक बम्हनीडीह में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ गौतम राठौर के साथ मिलकर किसान राजकुमार शर्मा से किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 42.78 लाख रुपये की राशि निकाल ली।
कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। आम लोग इस कार्रवाई को किसानों के हित में उठाया गया सख्त कदम मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कानून सबके लिए समान है और आगे भी निष्पक्ष कार्रवाई जारी रहेगी।