news-details

रेलवे ने रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदल कर किया 'मूक-माटी एक्सप्रेस'

रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नाम अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस' कर दिया गया है. यह निर्णय राष्ट्रसंत 108 आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति और उनके विचारों को चिरस्थाई बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस नामकरण के पीछे राज्यसभा सांसद नवीन जैन के विशेष प्रयास बताए जा रहे हैं. 

इस संबंध में उन्होंने एक अक्टूबर 2025 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदलकर आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रसिद्ध रचना “मूक माटी” के नाम पर रखने की मांग की गई थी. इन मांगों का संज्ञान लेते हुए रेल मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किए गए, जिसके मुताबिक रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का अब आधिकारिक नाम मूकमाटी एक्सप्रेस कर दिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें