सरायपाली : हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर लगे रासुका - महेंद्र साव
सरायपाली क्षेत्र मे संचालित वाट्सअप ग्रुप भारतीय राजनीतिक संगठन मे इब्राहिम नामक व्यक्ति द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी के विरोध मे AHP के प्रांत महामंत्री महेंद्र साव ने लिखित शिकायत बसना थाना मे की है और मांग की है की उक्त व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाये.
महेंद्र साव ने कहाँ है की कोई भी व्यक्ति हिन्दुओ की भावनाओं से खिलवाड़ कर बच जाता है उसका कारण हिन्दू समाज का सहनशीलता, उदारता है पर अब ये सहन नहीं किया जायेगा हिन्दू समाज इसका मुहतोड़ जवाब देने तैयार खड़ा है.
अन्य सम्बंधित खबरें