कोमाखान : गांजा की तस्करी करते 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख का गांजा जप्त
आरोपियों के कब्जे से 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 15,00,000 रूपयें (पंद्रह लाख ) जब्त
तस्करी हेतु प्रयुक्त सफेद रंग की टोयटा कार क्रं. DL 10 CE 1640 कीमती 3,00,000 रूपये,(तीन लाख) एंव 05 नग मोबाईल किमती 37000 रूपयें (सैतीस हजार ) कुल जुमला 18,37,000 रूपयें (अठारह लाख, सैंतीस हजार रूपयें) को जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा थाना/चैकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाने एवं परिवहन के संभावित रास्तों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् थाना/चैकी भारी व एंटी नारकोटिक्स टीम क्षेत्र में सतत् निगाह रखी हुई है।
एंटी नारकोटिक्स / थाना कोमाखान टीम को दिनांक 09.01.26 को सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध मादर्क पदार्थ गांजा ओडिसा से होकर महासमुंद के रास्ते गुजरने वाली है।
टीम सूचना पर टेमरी नाका के पास बैरिकेट लगाकर वाहन का इंतजार कर रही थी कि ओडिसा की ओर से एक सफेद रंग टोयटा कार क्रं. DL 10 CE 1640 को आते देखा गया। जिसे रूकवाया गया, वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनसे वाहन में क्या होना पूछने पर गोलमोल जवाद देने लगे, जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी लिया तो कार के पिछे डिक्की अंदर सफेद प्लास्टिक की बोरियों में अवैध रूप से गांजा रखना पाया गया। गांजा को कहा से लाने व लेजान के संबंध में पूछने पर ओडिसा के भवानी पटना से अवैध गांजा लेकर सीसरखास थाना महम जिला रोहतक हरियाणा ले जाना बताये।
आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक बोरी में 10-10 किलोग्राम भरा अवैध मादक पदार्थ जुमला 30 किलोग्राम गांजा कीमती 15,00,000 रूपयें, एक सफेद रंग की टोयटा कार क्रं. DL 10 CE 1640 कीमती 3,00,000 रूपये, एंव 05 नग मोबाईल किमती 37000 रूपयें कुल जुमला 18,37,000 रूपयें को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोमाखान के कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफतार आरोपियों का नाम-
01. विकास सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन सीसरखास थाना महम जिला रोहतक हरियाणा
02. प्रमोद माहोर पिता मूलचंद माहोर उम्र 28 वर्ष साकिन म.नं. 1496 नजदीक रेल्वे स्टेशन सोनारोवाला जोहाड सिटी थाना जिला भिवानी हरियाणा
03. प्रशांत डागा पिता सतीश डागा उम्र 24 वर्ष साकिन ईशापुर थाना जाफरपुर नफजगढ दक्षिण पश्चिम दिल्ली