news-details

CG : मुनाफे का लालच देकर सेवानिवृत्त अधिकारी से 28 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी

ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में भारी मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों द्वारा भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त एक अधिकारी से अट्ठाईस लाख पचास हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, ग्रुप के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के शेयरों में ऑनलाइन ट्रेडिंग कराई गई। 

प्रारंभिक ट्रेडिंग में पीड़ित को लाभ भी मिला। इसके बाद आरोपियों ने आईपीओ में निवेश करके और अधिक मुनाफा का लालच दिया। इसके लिए पीड़ित का एक ऐप में अकाउंट बनाया गया। लेकिन जब उन्होंने ऐप से राशि निकालने का प्रयास किया तो उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस द्वारा संदिग्ध बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, ऐप और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें