news-details

CG : 9 साल की बच्ची से 55 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 9 वर्षीय बच्ची से लगातार पांच दिनों तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज इस गंभीर प्रकरण में 55 वर्षीय एक दुकानदार पर आरोप है कि उसने बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने की चीजों का लालच देकर अपने घर ले जाकर यौन शोषण किया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

क्या हुआ और कैसे खुलासा हुआ

घटना का खुलासा 12 जनवरी की सुबह हुआ। परिजनों के अनुसार, बच्ची दर्द की शिकायत करते हुए रो रही थी। नहाने के दौरान जब दर्द बढ़ा, तो उसने अपनी चाची को बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। इसके बाद परिवार ने बच्ची से पूरी बात पूछी, जिसमें उसने आरोपी द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी। परिजन तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

 

पुलिस के मुताबिक, 7 से 11 जनवरी के बीच यह वारदात कई बार हुई। आरोपी की दुकान और पीड़िता का घर एक ही मोहल्ले में स्थित हैं। आरोपी चूड़ियां बेचने के साथ-साथ चॉकलेट और अन्य खाद्य सामग्री भी बेचता था, जिसका इस्तेमाल उसने बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए किया।

आरोपी की पहचान अब्दुल सज्जाद अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने POCSO अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और आरोपी को शीघ्र ही अदालत में पेश किया जाएगा।

बच्ची ने अपने बयान में बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसी डर के कारण वह चुप रही। विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिग पीड़ित अक्सर भय और दबाव में समय पर जानकारी नहीं दे पाते, जिससे ऐसे मामलों का खुलासा देर से होता है।

घटना की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार के साथ कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून के तहत निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें