पिथौरा : ग्राम पंचायत सांकरा ने किस काम पर कितना किया खर्च, जानें
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सांकरा द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 6 लाख 87 हजार 35 रुपए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 23 जून 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
23 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 23560 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 12270 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 3600 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 10630 रुपए कृष्णा बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 6910 रुपए कृष्णा बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 13,350 रुपए कृष्णा बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 10650 रुपए कृष्णा बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 3400 रुपए कृष्णा बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 49490 रूपये तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 49950 रूपये तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 44560 रूपये तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
बोर एवं हैंडपंप सुधार कार्य के लिए 12250 रूपये वीरेंद्र जगत को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु 90240 रुपए डोलचंद नायक को भुगतान किया गया.
सरपंच डीएससी, PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री खरीदी, फोटोकॉपी, प्रिंट आदि के लिए 18300 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.
29 जुलाई 2025 को भुगतान
पानी टेंकर खरीदी के लिए ₹1,00,000 आशुतोष एग्रो इंडस्ट्रीज को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 4599 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 7360 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट संधारण हेतु सामग्री खरीदी के लिए 68000 रुपए पूजा मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
30 जुलाई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 49737 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
पाइप एवं सामग्री खरीदी के लिए 49914 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
30 अक्टूबर 2025 को भुगतान
स्वच्छता एवं सफाई कार्य के लिए 15800 रुपये उद्धव खम्हारी को भुगतान किया गया.
20 दिसंबर 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु 42465 रुपये यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.