बसना : लोहे के रॉड और डंडे से मारपीट, दो भाइयों पर केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़फुलझर में बाइक तेज चलाने से मना करने पर मारपीट के आरोप में बाइक सवार दो भाइयों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जनवरी 2026 को शाम लगभग 06:30 बजे गढ़फुलझर निवासी खेमलाल साव और उसका बेटा सुनील साव अपने घर के सामने रोड़ किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान ओमप्रकाश राणा अपने मोटर सायकल में जयप्रकाश राणा को पीछे बीठाकर तेज गति से चलाते हुये आये, जिसे मना करने पर मोटर सायकल को रोककर तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले कहकर अश्लील गाली गलौच कर दोनों एक राय होकर हाथ मुक्के से मुझे मारपीट किये.
ओप्रकाश राणा ने खेमलाल को लोहे के रॉड से व जयप्रकाश राणा ने डंडे से मारा, जिससे उसके सिर में चोट लगी है. आरोपीयों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी. इलाज कराने के बाद खेमलाल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश राणा और जयप्रकाश राणा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.