बसना : बाजार में सब्जी लेने आये व्यक्ति की मोटर सायकल चोरी
बसना के बाजार में सब्जी लेने आये व्यक्ति की मोटर सायकल चोरी हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम जमड़ी निवासी पद्मलोचन पटेल 10 जनवरी को शाम करीबन 04:30 बजे अपने साथी विद्याधर पटेल के साथ अपने मोटर सायकल HF Deluxe क्रमांक CG06GQ4595 में बसना बाजार आया था.
मोटर सायकल को सगुन वस्त्रालय के बगल में खड़ी कर सब्जी खरीदने बाजार चला गया था. करीबन आधा घण्टा बाद वापस आया तो देखा उसकी मोटर सायकल किसी अज्ञात चोर ने चोर कर ली थी. चोरी हुई बाइक की कीमत करीब 40 हजार होगी.
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें