news-details

बसना : शराब दुकान से बेचने के लिए ले जा रहे थे शराब, 2 गिरफ्तार

बसना के शराब दुकान से भारी मात्रा में बिक्री हेतु अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से शराब और वाहन जप्त कर लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को सुनील अग्रवाल एवं सुरेश अग्रवाल गढपटनी मार्ग स्थित शराब दूकान से अपने वाहन बिना नंबर स्कूटी एक्टिवा में भारी मात्रा में बिक्री हेतु अवैध रूप से प्लेन शराब लेकर जा रहे थे.

मुखबिर से सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची. दोनों आरोपियों को आते देख पुलिस ने हाथ से ईशारा देकर रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें रोककर पुलिस ने पूछताछ की.

आरोपी सुनील अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल संयुक्त रूप से बीच में रखे एक भुरे रंग के पिट्ठू बैग में देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु ले जा रहे थे. आरोपियों के कब्जे से 55 नग शोले देशी प्लेन शराब प्रत्येक 180-180 एमएल वाली जुमला 9 लीटर 900 एमएल कीमती 4,400 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर पीले रंग वाली स्कूटी एक्टिवा कीमती 50,000 रूपये जुमला कीमती 54,400 रूपये जप्त किया गया.

आरोपियो के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें