सरायपाली : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संविधान के भाग दो (संगठन) की कंडिका 6 की उपकंडिका 1 से 7 एवं 9 के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए संघ के सरायपाली विकासखंड के संगठनात्मक चुनाव हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है।
संघ द्वारा चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं संविधानसम्मत रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में सी. एल. पुहुप (प्राचार्य), सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अशोक साहू (सेवानिवृत्त शिक्षक) तथा जिला पर्यवेक्षक के रूप में चंद्रहास पात्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 18 जनवरी को किया जाएगा। दावा–आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि दावा–आपत्ति का निराकरण 22 जनवरी को किया जाएगा। इसके पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी को किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया, मतदान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 24 जनवरी 2026 को की जाएगी। संघ ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों का ध्यान रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाएं एवं संगठन को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।