शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुंद में राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुंद (छत्तीसगढ़) में श्रद्धांजलि एवं कुष्ठ उन्मूलन शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस दौरान उनके जीवन, आदर्शों एवं मानवता के लिए किए गए कार्यों को स्मरण किया गया।
इसके पश्चात विकसित भारत अभियान के अवसर पर जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ वसंत माहेश्वरी ने उपस्थित चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं स्टाफ को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई। शपथ में यह घोषणा की गई कि जिला महासमुंद के नागरिक एवं जिला प्रशासन मिलकर जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग का निदान सरल है और यह पूरी तरह इलाज योग्य है, इसलिए सभी रोगियों की शीघ्र पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा।
शपथ के दौरान यह भी संकल्प लिया गया कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और न ही किसी को ऐसा करने दिया जाएगा। व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने, प्रभावित व्यक्तियों को सम्मान के साथ मुख्यधारा में जोड़ने तथा कलंक को खत्म करने, गरिमा को अपनाने के उद्देश्य से कलंक और भेदभाव के प्रति शून्य सहनशीलता की प्रतिज्ञा दोहराई गई।
कार्यक्रम में सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ घनश्याम साहू, त्वचा रोग विभाग की प्रमुख डॉ गरिमा शर्मा, हॉस्पिटल कंसलटेंट डॉ निखिल गोस्वामी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मानस सतपति, शिशु रोग विभाग से डॉ एन.आर. सचदेव, डॉ. प्रवीण शिशु रोग विभाग, डेंटल सर्जन डॉ चंद्रशेखर साहू, निज सहायक एमएस प्रणय खरे सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक गण, स्टाफ नर्स उपस्थित रहे। साथ ही वार्ड बॉय, आया दीदी एवं अन्य कर्मचारी भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
अन्य सम्बंधित खबरें