महासमुंद : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने लिया सिरपुर महोत्सव की अंतिम तैयारियों का जायजा
सिरपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक टीम पूरी तरह सजग है। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज शाम महोत्सव स्थल का दौरा कर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया और सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मंच, दर्शक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सिरपुर महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि जिला की विशिष्ट पहचान और गौरव से जुड़ा उत्सव है।
विधायक सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान आने वाले कलाकारों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता और प्रशासनिक समन्वय से यह आयोजन और भी भव्य व यादगार बनेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर विनय लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, साडा के सीईओ धम्मशील गणवीर, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें