news-details

महासमुंद : प्रार्थना में छात्र से मारपीट, शिक्षक पर मामला दर्ज

महासमुंद थाना क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा छात्र से मारपीट करने की घटना सामने आई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड नंबर 12 नांदगांव निवासी प्रार्थी राजेश चेलक ने बताया कि टिकेश्वर चेलक उसका बड़ा लड़का है जो इस वर्ष कक्षा 07 वीं की पढाई मीडिल स्कूल नांदगांव में कर रहा है. जिसकी उम्र करीबन 13 साल है.

जो रोजाना की भाति 30 जनवरी को स्कूल पढाई करने गया था, जहाँ स्कूल परेड खत्म होने के बाद प्रार्थना में शाम 04 बजे प्रार्थना में खडा था तभी पीछे से कोई लडका उसे धक्का दे दिया तभी पास मे खडे शंभु बंछोर गुरूजी ने मुझे क्यो धक्का दे रहे हो बोला. तब टिकेश्वर ने बोला मैं धक्का नहीं दिया हू इतने में शंभू गुरूजी बबूल की लकड़ी से चार बार मारपीट किया, टिकेश्वर को चोट आया है.

शंभू गुरूजी द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली देना भी बताया गया है. लड़के के पीठ, कान एवं बांया घुटना चोट के निशान दिखाई देना बताया गया है.

बताया गया कि इसके पूर्व भी आज से करीबन चार महिने पूर्व शिक्षक शंभू बंछोर टिकेश्वर चेलक को मारपीट किया था किन्तु गांव वालो के समझाने से रिपोर्ट नहीं किया था, दोबारा पुन: मारपीट करने से पुलिस में इसकी शिकायत की गई है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक शंभु बंछोर पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें