news-details

बजट 2026-27 की प्रति लीक होने का दावा गलत

सरकार ने सोशल मीडिया की उन ख़बरों का खंडन किया है, जिसमें केंद्रीय बजट 2026-27 की स्कैन प्रति मैसेंजर ऐप पर लीक होने का दावा किया जा रहा है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने इस दावे को निराधार बताया है। इकाई ने कहा कि प्रसारित हो रही एक तस्वीर पिछले बजट की है जो डिजिटल रूप से संपादित करके 2026-27 की बनाई गई है।

वहीं, दूसरी तस्वीर पूरी तरह से डिजिटल रूप से बनाई गई है और किसी भी आधिकारिक केंद्रीय बजट दस्तावेज से संबंधित नहीं है। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे केवल विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर अपुष्ट सामग्री साझा न करे।


अन्य सम्बंधित खबरें