महासमुंद : गांजा तस्करी करते पकड़ाया 56 लाख 80 हजार फालोवर्स वाला यूट्यूबर
महासमुंद में पुलिस ने गांजा तस्करी के केस में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके यूट्यूब पर 56 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 3 लाख 17 हजार फॉलोवर हैं. यह आरोपी सर्प मित्र है और स्नेक रेस्क्यू से जुड़ा हुआ है. आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला बताया गया है.
दरअसल कोमाखान पुलिस व एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने 7 जनवरी 2026 को 520 किलो गांजा एंबुलेंस से परिवहन करते 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब इसकी गहनता से जांच की तो पुलिस को अहम सफलता मिली. पुलिस ने इस मामले में इंड टू इंड कार्यवाही करते हुए 09 लोगो को गिरफ्तार किया है, जिसमें 01 थोक खरीददार, 02 खुदरा बिक्रीकर्ता, 01 परिवहन सरगना, 04 परिवहनकर्ता एवं 01 मुख्य थोक विक्रेता है.
इन आरोपियो में से 08 महाराष्ट्र के है और 01 उड़ीसा का है. पुलिस के गिरफ्त में आया परिवहन नेटवर्क का मुख्य सरगना आकाश जाधव, एक यूट्यूबर है और सर्पमित्र आकाश जाधव नाम से सांप के रेस्क्यू का वीडियो यूट्यूब पर डालता है.
यूट्यूब पर लगभग इसके 56 लाख 80 हजार के आसपास फालोवर्स है और इंस्टाग्राम पर लगभग 3 लाख 17 हजार फालोवर्स है. आकाश जाधव पिछले एक वर्ष में विभिन्न माध्यमों से 06 बार गांजा ट्रांसपोर्टिग कर चुका है. आकाश पुणे के एक प्रकरण मे पिछले 06 माह से फरार है. पुलिस आकाश की लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति चिन्हांकित कर उसे सीज करने की कार्यवाही में जुटी है.